लॉक डाउन के दौरान पुलिस भी गरीब लोगों की मदद करने में पूरी तरह जुटी हुई है ।जहां एक तरफ गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष ट्रॉनिका सिटी के द्वारा 50 परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई । तो वही एक और दूसरी मिसाल उस वक्त पेश की ।जब एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ सड़क के किनारे दर्द से तड़प रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही थाना अध्यक्ष को मिली तो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को फोन कर गाड़ी बुलाई गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया । महिला के पति और महिला ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। कि वह अपने बच्चों को खाना खिला सके। घर में अभी बच्चे भूखे हैं। उसके बताए अनुसार थानाध्यक्ष द्वारा खाना मंगवाकर उसके बताए अनुसार महिला के घर खाना पहुंचाया और उससे हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष थाना ट्रॉनिका सिटी रमेश राणा ने बताया कि आज थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुस्ता रोड सीआरएमएस सेकेंडरी स्कूल के सामने एक गर्भवती महिला जिसका नाम रुखसाना पत्नी रहीस निवासी पूजा कॉलोनी रोड के किनारे बैठे हुई थी ।जोकि प्रसव पीड़ा ने तड़प रही थी ।
प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद राणा के द्वारा गाड़ी रोक कर उसके पति से जानकारी की गई तो पता चला कि उसे अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल सका । तब 108 नंबर पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई और उसने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं । उसके घर में खाने की व्यवस्था नहीं है। तब उसे उसके बच्चों के लिए राशन की व्यवस्था कराई और उसे अस्पताल भेजा गया।