21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद से खासतौर से उन लोगों पर बेहद असर पड़ा है। जो रोजाना कमाना और रोजाना ही खाना होता है ।ऐसे ना जाने कितने परिवार अभी परेशानी में घिरे हुए हैं ।लेकिन इस दौर में ऐसे कुछ परिवारों के लिए पुलिस भी फरिश्ता बनकर सामने आ रही है। जिसके चलते ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के लोनी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में उस वक्त सामने आया। जब क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन पर ट्रॉनिका सिटी थाना अध्यक्ष रमेश राणा और उनकी टीम के द्वारा 50 ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। जिनके पास खाने के लिए ना तो पैसे थे और ना ही उनके पास कोई सामान था ।
थाना अध्यक्ष ट्रॉनिका सिटी द्वारा अपने इलाके में ऐसे परिवारों की जानकारी कराई तो 50 परिवार ऐसे पाए गए जो बेहद परेशानी में गए थे। जैसे ही इन 50 परिवारों को खाद्य सामग्री मिली तो इनके द्वारा पुलिस प्रशासन की बेहद तारीफ की गई ।
थानाध्यक्ष रमेश राणा का कहना है कि अभी अपना थाना क्षेत्र में अपने कॉन्स्टेबल और वहां के सामाजिक लोगों के द्वारा ऐसे और परिवारों की जानकारी की जा रही है ।।उन्होंने कहा यदि जो परिवार खाद्य सामग्री से महरूम है उन्हें हर हाल में खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी।